Uttrakhand

12 घंटे में चोर गिरफ्तार, 7.9 लाख की चोरी का माल बरामद

12 घंटे में चोरी का खुलासा

हल्द्वानी, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । दमुवाडूंगा क्षेत्र में हुई 7.9 लाख रुपये की चोरी के मामले में काठगोदाम पुलिस ने महज 12 घंटों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया है।

16 नवंबर को काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 निवासी किशन राम के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में 19 नवंबर को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने गहन जांच के बाद गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या (28) नामक दो शातिर चोरों को वृद्धाश्रम के पास मल्ला चैफला से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पहले भी कई चोरियों में शामिल रह चुके हैं और इस बार भी चोरी का माल लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, मानू प्रताप ओली और भुवन बंद्रा शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top