CRIME

12 घंटे में चोर गिरफ्तार, चोरी गया एसी बरामद

चोरी के एसी के साथ गिरफ्तार चोर की तस्वीर।

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बशिष्ठ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को शिकायत मिलने के महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी गया एयर कंडीशनर (एसी) भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपित की पहचान जियारुल इस्लाम (39) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह बोंगाओं, लक्ष्मी मंदिर के पास, बशिष्ठ थाना क्षेत्र में अहेक इस्लाम के यहां रह रहा था।

पुलिस के अनुसार, चोरी की शिकायत मिलते ही जांच शुरू की गई और सटीक सुरागों के आधार पर आरोपित को धर दबोचा गया। उसके पास से चोरी हुआ एसी मशीन बरामद कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top