Jammu, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू कष्मीर में दूसरे चरण के विधानसभा चुनावों को लेकर जिला रियासी की तीन सीटों रियासी, गुलाबगढ़ व श्री माता वैश्णो देवी विधानसभा सीटों पर घोशित व संभावित प्रत्याषियों की बात करें तो यहां की श्री माता वैश्णो देवी विधानसभा सीट खासा चर्चा में है क्योंकि इस सीट से पहले भाजपा ने रोहित दूबे को अपना उम्मीदवार बनाया तो बाद में उन्हें हटाकर बलदेव राज षर्मा को टिकट दे दिया। ऐसे में इस सीट पर अब सियासी समीकरण काफी बदले हुए नजर आ रहे है।
इस सीट पर कांग्रेस के भी कई संभावित चेहरे है जिनमें अम्बरीष मगोत्रा, राकेष वजीर, राजेष सडोत्रा व भूपिन्द्र सिंह में कोई एक प्रत्याषी हो सकता है। जबकि जो हालात बन रहे है उससे लगता है कि रोहित दुबे भाजपा से किनारा करके निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ सकते है। वहीं, रियासी विधानसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा ने कुलदीप राज दुबे को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस करण देव सिंह पर दाव लगा सकती है लेकिन डीपीएपी छोड़ चुके पुराने कांग्रेसी नेता जुगल किषोर षर्मा की अगर घर वापिसी होती है तो संभवता उन्हें मैंडेट मिल सकता है। जबकि गुलाबगढ़ विधानसभा सीट की बात की जाएं तो नेकां यहां से इंजीनियर खुर्षीद को प्रत्याषी बना सकती है जबकि भाजपा ने अकरम खान के नाम का ऐलान किया है वहीं, इस सीट पर निर्दलीय के रूप में एजाज अहमद खान भी चुनाव मैदान में उतर सकते है। जबकि पीडीपी इस सीट से फारूक इंकलाबी को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
—————
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta