Uttrakhand

दीपावली पर उत्तराखंड में निर्बाध आपूर्ति होगी बिजली, यूपीसीएल की खास तैयारी 

बिजली फाेटाे।

– दीपावली पर्व के मद्देनजर यूपीसीएल ने मुख्यालय स्तर पर बनाया विशेष कंट्रोल रूम

– उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर प्राप्त कर सकेंगे विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी

देहरादून, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य विकास की दीपावली मना रहा है। ऐसे में प्रकाश पर्व दीपावली पर उपभोक्ताओं को विद्युत व्यवधान के कारण किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो, इसके लिए यूपीसीएल ने खास तैयारी की है।

बिजली की मांग बढ़ने के मद्देनजर यूपीसीएल ने अतिरिक्त बिजली का इंतजाम किया है। दिवाली पर सभी पावर हाउस संचालित करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर्व पर 29 से 31 अक्टूबर तक समस्त क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लिए गए हैं और मुख्यालय स्तर पर एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए अधिशासी अभियंता इंजीनियर मयूर देव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। ये पीक आवर्स में यूपीसीएल कंट्रोल रूम में उपस्थित रहकर विद्युत व्यवस्था से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करेंगे। कंट्रोल रूम में दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ता 1912 पर कॉल कर विद्युत आपूर्ति से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश, उप खंड अधिकारी व अवर अभियंता नहीं छोड़ेंगे कार्यस्थल

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार का निर्देश है कि दीपावली पर्व के दृष्टिगत सभी क्षेत्रीय दल युद्धस्तर पर कार्य करेंगे। साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बहाली व ओवरलोडिंग एवं बिजली संबंधी समस्या न होने पाए, इसके लिए हाई अलर्ट मोड में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। यह भी निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व के दौरान उप खंड अधिकारी एवं अवर अभियंता अपने-अपने उप संस्थानों, क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे। अपरिहार्य परिस्थिति के अलावा किसी भी स्थिति में कार्यस्थल नहीं छोड़ेंगे।

बिजली गुल हुई तो तुरंत कार्रवाई

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने निर्देश दिए हैं कि खंड स्तर तक बिजली आपूर्ति की कड़ी निगरानी की जाएगी। कहीं भी बिजली गुल होते ही एसडीओ अपने आला अधिकारी को तत्काल इसकी सूचना देंगे। अगर आपूर्ति में कोई परेशानी आ रही है तो यूपीसीएल मुख्यालय में निदेशक परिचालन तक सूचना देनी होगी। न्यूनतम समय में आपूर्ति बहाल करनी होगी।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top