कोलकाता, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश नहीं होगी और धूप खिली रहेगी।
मौसम विभाग ने सोमवार को बताया है कि कोलकाता में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। शहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से अधिक है। आर्द्रता में अधिकतम स्तर 95 प्रतिशत और न्यूनतम 66 प्रतिशत दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटों में हल्की फुहारें पड़ीं, लेकिन बारिश का कोई खास आंकड़ा दर्ज नहीं किया गया।
पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी सामान्य मौसम का प्रभाव देखने को मिलेगा। उत्तर बंगाल के जिलों में दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में हल्की ठंड का असर जारी रहेगा, जबकि दक्षिण बंगाल के जिलों में हावड़ा, मिदनापुर और नदिया में नमी और ठंड का हल्का असर बना रहेगा। हुगली तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में भी इसी तरह का मौसम रहने वाला है। दीपावली तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर