Chhattisgarh

नए साल में मंदिरों व चर्च में होगी विशेष पूजा- आराधना

महानदी में खड़े होकर सूर्य को अर्ध्य देता हुआ युवक।

धमतरी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।साल 2024 की विदाई के बाद आज साल 2025 का पूरा साल और आने वाला समय बेहतर ढंग से गुजरे इसे लेकर बुधवार को शहर के देवालयों में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी । इसे लेकर लोग विशेष अपने स्तर पर तैयारी में जुटे हुए हैं। बीते कई सालों से नया साल मनाने का चलन बढ़ चला है। खासकर बच्चों और युवाओं में इसे लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। धमतरी शहर के अलावा धमतरी जिले के चारों ब्लाक में अंग्रेजी कैलेंडर के नए वर्ष को मनाने के लिए अपने स्तर पर तैयारी में लोग जुटे रहे।शहर के देवी मंदिरों, गुरूद्वारा व चर्च में नए वर्ष की खुशहाली को लेकर पूजा-अर्चना व प्रार्थना होगी। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ेगी। इसे लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

नववर्ष के आगमन पर मेनोनाईट चर्च में प्रभु यीशु मसीह की विशेष प्रार्थना होगी। इस दौरान समाज के लोग काफी संख्या में उपस्थित रहेंगे। समाज के अनुराग मसीह, योगेश लाल ने बताया कि नया साल खुशियां लेकर आए और सभी के जीवन में उत्साह का संचार हो। इस भाव को लेकर प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना की जाएगी। यह आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। संडे स्कूल के बच्चों तथा महिला समूह समूह एवं क्वायर की ओर से विशेष गीत का कार्यक्रम होगा। मालूम हो कि शहर में सुंदरगंज मेनोनाइट चर्च के अलावा चर्च आफ गाड डाके बंगला वार्ड, चर्च आफ इनोवेन्ट टिकरापारा, लैंपस फार क्राईष्ट सोरिद, सेंटमेरी कैथोलिक चर्च रुद्री सहित विभिन्न चर्च हैं। सभी चर्चों में प्रभु की विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है। प्रार्थना सभा के आयोजन को लेकर 31 दिसंबर को सभी चर्च में तैयारी चलती रही।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top