RAJASTHAN

गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर जयपुर में रहेगी यातायात की विशेष व्यवस्था

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी शोभा यात्रा के दौरान मंगलवार को रहेगी यातायात व्यवस्था

जयपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती पर सोमवार को गुरुद्वारा राजापार्क जयपुर सहित विभिन्न गुरुद्वारो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मुख्य कार्यक्रम स्थल गुरूद्वारा राजापार्क जयपुर पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

जयपुर यातायात उपायुक्त के अनुसार गुरुद्वारा मोड ट्रांसपोर्ट नगर, धर्मसिंह सर्किल से गोविन्द मार्ग पर चलने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार समानान्तर मार्ग पर डायवर्ट कर संचालित किया जाएगा।

आगरा एवं दिल्ली रोड से आने वाली बसों को आवश्यकतानुसार जवाहर नगर टीला नंम्बर 7, शाति पथ, जेडीए, रामबाग की तरफ एवं नारायण सिंह सर्किल से आगरा एवं दिल्ली रोड की तरफ जाने वाली बसों को आवश्यकतानुसार त्रिमूर्ती से डायवर्ट कर जेडीए चौराहा, शांति पथ, जवाहर नगर टीला नम्बर 7 रोटरी सर्किल से संचालित किया जायेगा। .गोविन्द मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।.एम्बुलेंस एवं आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top