Haryana

सोनीपत: खानपुर मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी हाेगी दूर:डॉ अरविंद शर्मा

3 Snp-3  सोनीपत: सहकारिता, जेल, विरासत     एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि खानपुर कलां स्तिथ भगत फूल सिंह कन्या     मेडिकल कालेज में निरीक्षण करते हुए।

सोनीपत, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

सहकारिता,

जेल, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा है कि खानपुर कलां स्थित भगत

फूल सिंह कन्या मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए वो

खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व स्वास्थ्य मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि

स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के नजरिए से मेडिकल कालेज प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश

दिए गए हैं। सोमवार

शाम सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बीपीएस मेडिकल कालेज परिसर पहुंचकर प्रशासनिक

अधिकारियों के साथ तकरीबन दो घंटे तक बैठक की।

बैठक में मेडिकल काॅलेज के संयुक्त

निदेशक अजय हुड्डा, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष एवं प्रोफेसर डॉ एपीएस बत्रा, यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष

एवं प्रोफेसर डॉ अतुल खांडेवाल के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ अस्पताल में प्रभावी तरीके से व्यवस्थाओं

को बेहतर बनाने पर जोर दिया। मरीजों को आपात वार्ड, शल्य वार्ड से लेकर उनके दाखिल

रहने के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इससे

पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा का बीपीएस कन्या विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचने

पर वाइस चांसलर प्रोफेसर सुदेश द्वारा स्वागत किया गया। एक शिष्टाचार भेंट के दौरान

विश्वविद्यालय में बेटियों की उच्च शिक्षा को लेकर सुविधाओं में बढ़ोतरी करने को लेकर

विचार विमर्श किया गया। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बलराम कौशिक, मंडल

अध्यक्ष सुमित कक्कड़, अरुण निनानिया व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top