बीकानेर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य एवं कृषि संगठन (एफ.ए.ओ.-फूड एण्ड एग्रीकल्चंर ऑर्गेनाईजेशन ऑफ दी युनाइटेड नेशन्स) नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केन्द्र (एनआरसीसी) के संयुक्त तत्वाावधान में शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से केन्द्र सभागार में अंतरराष्ट्रीय कैमलिड्स वर्ष .2024 उत्सव और भारत में उष्ट्र दुग्ध मूल्य श्रृंखला के सुदृढ़ीकरण की राह विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य पर एनआरसीसी के उष्ट्र खेल परिसर में इसी दिवस को सुबह ऊंट दौड़ व ऊंट सजावट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी।
केन्द्र निदेशक डॉ आर.के. सावल ने भारत में ऊंटों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए एफ.ए.ओ. के साथ यह समन्व अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस आयोजन के माध्यमम से ऊंट पालन से जुड़े विभिन्न सामाजिक पहलुओं, पशुपालकों की समस्याओं, एफ.एस.एस.ए.आई. से संबंधित मुद्दों, उष्ट्र डेयरी संबद्ध पहलुओं और इस पशु के दुग्ध उत्पा्दों का विकास, पर्यटन आजीविका संबंधी मुद्दों, अंतराज्यीय व्यापार एवं इस हेतु संसाधनों की सुलब्धता आदि जिन पर किसानों और ग्राहकों के लाभार्थ सतत विकास संबंधी लक्ष्यों को प्राप्तं करने हेतु ध्यान दिए जाने की आवश्यदकता आदि पर विषय.विशेषज्ञों, ऊंटपालकाें, गैर सरकारी संगठनों व युवा उद्यमियों को विषयगत विचार-विमर्श व नीतिगत कार्रवाई हेतु एक साथ एक मंच पर लाया जा सकेगा।
केन्द्र की ओर से इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने कहा कि केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्का उपाध्याय, सचिव मत्स्य, पशुपालन व डेयरी विभाग, नई दिल्ली एवं मंत्रालय के अन्य कई पदाधिकारी गण, विषय-विशेषज्ञ, ऊंट पालक व प्रगतिशील किसान भाई, गैर सरकारी संगठन व समितियां, उष्ट्र दुग्ध उद्यमी आदि इसमें शिरकत करेंगे। साथ ही इस दौरान केन्द्र परिसर में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठन अपनी उन्नत तकनीकी उत्पाद संबंधी प्रदर्शनी स्टाॅल लगाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव