Uttar Pradesh

सावन माह में बाबा विश्वनाथ धाम में अचूक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी

b636e0063e29709b6082f324c76d0911_1000877271.jpg

—प्रत्येक सोमवार के दिन समस्त प्रकार के दैनिक पास निरस्त रहेंगे, स्पर्श दर्शन पूर्णतया प्रतिबन्धित

वाराणसी, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन के लिए परिसर स्थित पिनाक भवन सभागार में पुलिस अफसरों की बैठक हुई। बैठक में शामिल पुलिस उपायुक्त, सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी ने धाम परिसर की अचूक सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन-पूजन कराये जाने को लेकर अफसरों संग विमर्श किया।

बैठक में तय हुआ कि श्रद्धालुओं को सुगमता पूर्वक दर्शन-पूजन कराये जाने के लिए मजबूत बैरिकेडिंग एवं जिग-जैग व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त पेय जल एवं छाया की व्यवस्था होगी। श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के दिन धाम में बैग, मोबाइल फोन, मोबाइल एसेसरीज तथा अन्य प्रतिबन्धित सामग्रियों को लेकर आना प्रतिबंधित होगा। प्रत्येक सोमवार के दिन पूजा सामग्री माला, फूल, प्रसाद, गंगाजल एवं दूध के अतिरिक्त कोई भी सामग्री पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। प्रत्येक सोमवार के दिन परिसर में कोई भी लाकर सुविधा उपलब्ध नही रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश एवं निकास के मार्गो पर पर्याप्त साइनेज बोर्ड की व्यवस्था होगी। रविवार की रात्रि 12 बजे से अग्रिम आदेश तक मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हिकल जोन रहेगा। श्रद्धालुओं के लिए परिसर में आपात चिकित्सा, खोया-पाया केन्द्र, पुलिस सहायता केन्द्र तथा पर्याप्त संख्या में लाउडहेलर/लाउडस्पीकर की व्यवस्था होगी।

बैठक में तय हुआ कि श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार के दिन समस्त प्रकार के दैनिक पास निरस्त रहेंगे तथा स्पर्श दर्शन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। प्रत्येक सोमवार के दिन गणमान्य व्यक्तियों के लिए निश्चित समयावधि में प्रोटोकाल दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top