Jharkhand

गर्मी में नहीं होगी परेशानी, तेजी से हो रही जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मती

मरम्मत करते मिस्त्री

रामगढ़, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । गर्मी के मौसम में जिलेवासियों को जलापूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर डीसी चंदन कुमार द्वारा विशेष आदेश दिया गया है। जिसके तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में तीन-तीन कुल 316 जलापूर्ति योजनाओं यथा नलकूप, डीप बोरिंग, जलमिनार की मरम्मती कराई जानी है। इसके लिए उपायुक्त द्वारा 7 मार्च को दिए गए आदेश के अनुसार 25 दिनों के अंदर मरम्मती कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

उपायुक्त के निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में मरम्मती कार्य शुरू हो गया है। वहीं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। समय-समय पर इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top