West Bengal

निजी बसों में नहीं लगेगा पत्रकारों का किराया, तृणमूल श्रमिक संगठन की घोषणा

निजी बसों में नहीं लगेगा पत्रकारों का किराया, तृणमूल श्रमिक संगठन की घोषणा

झाड़ग्राम, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पत्रकार मजदूर वर्ग के लोग हैं। वे कड़ी मेहनत भी करते हैं। उन्हें काम के सिलसिले में एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करनी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए, झाड़ग्राम जिला तृणमूल श्रमिक संगठन ने सोमवार को घोषणा की कि पत्रकार जिले की सभी निजी बसों में निःशुल्क चढ़ सकते हैं।

तृणमूल श्रमिक संगठन ने स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा की सोमवार को झाड़ग्राम जिला बस परिवहन तृणमूल श्रमिक यूनियन ने संगठन का स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में जिला तृणमूल श्रमिक संगठन के अध्यक्ष महासीस महतो ने संगठन के इस अभिनव निर्णय की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोगों की आवाज सभी तक पहुंचाने के लिए जिले के एक छोर से दूसरे छोर तक यात्रा करते हैं। आखिरकार, वे भी कामकाजी लोग हैं। सभी के साथ चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया। मैंने आज सबके सामने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब जिले की हर निजी बस में पत्रकारों को बिना टिकट यात्रा की इजाजत होगी। इस बीच संगठन की ओर से बस मालिकों को भी इस फैसले से अवगत करा दिया गया है।

सोमवार सुबह झाड़ग्राम शहर के केंद्रीय बस स्टैंड स्थित श्रमिक संघ के पार्टी कार्यालय पर तृणमूल श्रमिक संगठन का पार्टी झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया। झाड़ग्राम जिला तृणमूल श्रमिक संगठन के जिलाध्यक्ष महाशीष महतो ने झंडोत्तोलन किया।

उल्लेखनीय है कि नौ दिसंबर 2000 को तृणमूल के इस श्रमिक संगठन की स्थापना हुई थी। इस दिन झाड़ग्राम जिला तृणमूल कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष व राज्य कमेटी सदस्य अजय कुमार सेन, जिला उपाध्यक्ष नंतुला दास, गौतम महत, शहर अध्यक्ष सुमित बसाक, झाड़ग्राम जिला बस ट्रांसपोर्ट तृणमूल वर्कर्स यूनियन के महासचिव हरिशंकर महतो, अमित श्रीवास्तव उपस्थित थे। झाड़ग्राम ग्रामीण ब्लॉक, जिला के तृणमूल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष समिति सदस्य सोमनाथ डे सहित श्रमिक संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top