Uttar Pradesh

सूखा व गीला कूड़ा अलग—अलग न देने पर गृहकर व जलकर में 10 प्रतिशत छूट का नहीं मिलेगा लाभ

प्रयागराज नगर निगम का छाया चित्र

सीएनजी गैस बनाने में शहरवासी करें सहयोग,पाए लाभ

प्रयागराज,05 जून (Udaipur Kiran) । स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रयागराज शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के क्रम में अब नगर निगम प्रयागराज गीले कूड़े निस्तारण के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का प्रयोग करते हुए सीएनजी गैस बनाने का संयंत्र संचालित किया जा रहा है। इस अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से सूखा व गीला कूड़ा अलग—अलग न देने वाले गृह स्वामियों को दिए जाने वाले 10 प्रतिशत के लाभ को रोकने की तैयारी कर चुका है। यह जानकारी गुरुवार को नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने दी।

उन्होंने बताया कि सूखा—गीला कूड़ा अलग—अलग नहीं देने वाले भवन स्वामियों पर नगर निगम प्रयागराज ने अब तक मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट पर रोकने की तैयारी कर चुका है। उन्होंने प्रयागराज शहर वासियों से अपील किया है कि घरों, होटलों, रेस्टोरेन्ट, मैरिज हाल, दुकान, सरकारी कार्यालय, संस्थान, हास्पिटल, क्लीनिक, लाज से निकलने वले सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा अलग—अलग करने की आवश्यकता है। जिससे गीले कूड़े से सीएनजी प्लांट पर सी.एन.जी.गैस बनाने के उद्देश्य से भेजा जा सके एवं सूखे कूडे़ का निस्तारण वैज्ञानिक विधि से किया जा सके।

सभी से अपील है कि आप अपने घरों,होटल,रेस्टोरेन्ट,मैरिज हाल,दुकान,सरकारी कार्यालय,संस्थान,हास्पिटल,क्लीनिक,लाज से निकलने वाले सूखा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग करते हुए नगर निगम के अधिकृत वाहन में उपलब्ध कराएं जो कि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन अधिनियम-2016 के तहत भवनों से निकलने वाले कूड़ा को अलग-अलग करके नगर निगम केे अधिकृत ऐजेन्सी को ही दिया जाना अनिवार्य भी है, यदि आपके घरों से कूड़ा निगम के अधिकृत वाहन को अलग-अलग करके नहीं दिये जाने पर आपके भवन पर गृहकर एवं जल कर और सीवर कर पर मिलने वाली 10 प्रतिशत की छूट का लाभ नही मिलेगा।

यदि कूडा़ वाहन कूड़ा संग्रहण हेतु नहीं आता है तो टोल फ्री न0 1533/1920 पर सम्पर्क कर सकते है, आप सभी से अपील है कि अपने घरों से निकलने वाले कूडे़ को नगर निगम के अधिकृत कूडा़ वाहन को ही दें।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top