Madhya Pradesh

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भोपाल और इंदौर में रहेगा स्थानीय अवकाश

प्रतीकात्‍मक फोटो

इंदौर, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य शासन ने भोपाल स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार भोपाल में मकर संक्रांति मंगलवार 14 जनवरी, रंग पंचमी बुधवार 19 मार्च और गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। भोपाल गैस त्रासदी बरसीं दिवस बुधवार, 3 दिसंबर 2025 केवल भोपाल शहर के लिए घोषित किया है।

वहीं, इंदौर जिले में भी मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक और कोषालय में लागू नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जारी वर्ष 2025 के लिए इंदौर जिले हेतु स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं।

इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिले में मकर संक्रांति के पर्व पर 14 जनवरी मंगलवार को, रंग पंचमी के अवसर पर 19 मार्च बुधवार को और दशहरे के दूसरे दिन 03 अक्टूबर शुक्रवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। साथ ही अहिल्या उत्सव के अवसर पर 22 अगस्त शुक्रवार को आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। उक्त सभी अवकाश बैंक और कोषालय में लागू नहीं होंगे।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top