RAJASTHAN

हरियाली तीज पर जैसलमेर में होगा सघन वृक्षारोपण, हरियालो राजस्थान का सपना होगा साकार

हरियाली तीज पर जैसलमेर में होगा सघन वृक्षारोपण, हरियालो राजस्थान का सपना होगा साकार

जैसलमेर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान पौधारोपण अभियान ’हरियालो राजस्थान ’ व ’एक पेड़ मां के नाम’ के तहत सात अगस्त को हरियाली तीज के अवसर पर जैसलमेर जिले में सघन वृक्षारोपण होगा एवं लगभग दाे लाख पौधे लगाए जाएगें। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने हरियालो राजस्थान के तहत हरियाली तीज पर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुरुप उस दिन पौधारोपण के लिए अभी से सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण कर लें।

जिला कलक्टर सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में ’’हरियालो राजस्थान ’’(एक पेड़ मां के नाम) हरियाली तीज पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद भागीरथ विश्नोई, उपवन संरक्षक आशुतोष ओझा, यूआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका, उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने कहा कि हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ ही विशेष तौर पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदने के साथ पौधों की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक तैयारियां अभी से प्रारम्भ कर दें ताकि इस महाभियान में लक्ष्यानुरुप पौधारोपण हो सकें ।

उन्होंने बताया कि हरियाली तीज के अवसर पर जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए प्रत्येक गांव में पौधारोपण करवाया जाएगा। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान में लगने वाले पौधे के संबंध में विभागों से विस्तार से चर्चा कर उनसे पौधों के संख्या की जानकारी प्राप्त करलें। इसके साथ शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकास के अधिकारियों को पौधारोपण के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपवन संरक्षक को कहा कि वे इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए पौधों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करलें।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र शेखर भाटिया / संदीप

Most Popular

To Top