Uttar Pradesh

भारत-बंग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के मद्देनजर कानपुर में 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक रहेगा यातायात में परिवर्तन

भारत—बंग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच के मद्देनजर कानपुर में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक रहेगा यातायात में परिवर्तन

कानपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारत बनाम बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर नगर में 27 सितम्बर से शुरू होकर 01 अक्टूबर तक होने वाले मैच को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वाहनों के आवागमन में परिवर्तन करते हुए प्रतिबंध व्यवस्था लागू की गई है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पहले चरण के मुख्य मार्ग परिवर्तन के मुताबिक फूलबाग,मेघदूत की तरफ से वी.आई.पी. रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है, डी.ए.वी.तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे,ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बांए मुड़कर मधवुन तिराहा,हडर्ड चौराहा से सिल्वर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

इसी तरह कंपनी बाग,रानी घाट की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है मर्चेंट चैंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मर्चेंट चैंबर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा,लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें हडर्ड चौराहा की तरफ जाना है कार सेट एवं परेड चौराहा से आगे नहीं जासकेंगे। ऐसे वाहन कार सेट चौराहा से बायें मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

द्वितीय चरण आवश्यकतानुसार -रेव थ्री एवांसरसैय घाट

मर्चेंट चैम्बर पर अधिक दबाव होने की स्थिति में कोई भी वाहन रेव – थ्री तिराहा से आगे मर्चेंट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन रेव – थ्री तिराहा से आगे विजय विला होटल होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे। डीएवी तिराहा से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैया घाट से किया जाएगा । इस स्थिति में वाहन सरसैया घाट से बायें मुड़कर बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

तृतीय चरण -आवश्यकतानुसार

मेघदूत तिराहा एवं रानी घाट से रेव – थ्री पर अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन रानीघाट से किया जाएगा । इस स्थिति में वाहन रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पैट्रोल पम्प होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। सरसैय्य घाट पर अधिक यातायात दबाव की स्थिति में वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। ग्रीन पार्क से डीएबी तिराहा की ओर क्रमश: गेट न०-2,3,4,5,6 वी.आई.पी.रोड पर स्थित है। डीएवी तिराहा से ग्रीन पार्क से पीछे की ओर यूनियन बैंक एवं परमट मंदिर मार्ग पर गेट नम्बर 7,8,9,10(A,B,C) स्थित है। ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक तथा परमट मंदिर मार्ग पर गेट नम्बर-01 एवं 11 स्थित है।

पार्किंग व्यवस्था

मीडिया पार्किंग बाबा घाट रोड की दोनों तरफ, फूल बाग की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग गैस गोदाम ग्राउंड (डी.ए.वी. तिराहा), हेडर्ड कॉलेज चौराहा से सिल्वर को तिराहा के मध्य सड़क के दोनों तरफ, मूलगंज घंटाघर यतीमखाना की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था इस तरह है। जीआईसी ग्राउंड पार्किंग, लाल इमली चार बंगलिया ग्राउंड, लाल इमली मुख्य गेट सड़क के दोनों तरफ, म्योर मिल ग्राउंड,मैक रॉबर्टगंज बुटबाल ग्राउंड, एफसीआई ग्राउंड, मैक रॉबर्ट गंज हॉस्पिटल के सामने केवल मोटरसाइकिल, क्रिस्टल पार्किंग रहेगी।

कंपनी बाग, रानी घाट कर्नलगंज, ग्वालटोली की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

टेफ्को फैक्ट्री एरिया, टेफ्को मंदिर गेट से परमट पार्किंग तक सड़क के दोनो ओर, परमट पार्किंग, टेफ्को गेस्ट हाउस,टेफ्को आवासीय परिसर, टेफ्को जीएम आवासीय परिसर, मिलन गेस्ट हाउस के सामने गोल्डी मसाले वाला ग्राउंड है। पास वाले वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अंदर गेट नम्बर 1ए, 11ए व 10बी में होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top