Uttar Pradesh

शिल्प मेला में लोक कला, संस्कृति एवं हस्तशिल्प का होगा अद्भुत संगम

राष्ट्रीय शिल्प मेला

-एनसीजेडसीसी में रविवार से 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का शुभारम्भ

प्रयागराज, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक दिसम्बर से आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय शिल्प मेले में विभिन्न राज्यों के लोकगीतों एवं लोकनृत्यों की बहुरंगी छटा दिखाई देगी। 12 दिसम्बर तक चलने वाले इस मेले में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत कई रंगारंग कार्यक्रम होंगे। शिल्प मेला न केवल देश भर के कलाकारों और शिल्पकारों को एक मंच प्रदान करता है, बल्कि भारतीय परंपराओं और विरासत की झलक भी पेश करता है।

-शिल्प और स्वाद का अनूठा उत्सवमेले में विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध हस्तशिल्प, कपड़े, आभूषण, लकड़ी के उत्पाद एवं पारम्परिक पेंटिंग्स प्रदर्शित करेंगे। उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों के शिल्पकार अपने शिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। जिसमें राजस्थान के ब्लू पॉटरी से लेकर वाराणसी की रेशमी साड़ियां तथा बंगलूरू के हैण्डलूम पूरे सिल्क फैब्रिक और मध्य प्रदेश के हाथ की कढ़ाई के कोटा यूपी, झारखंड, बिहार के रेशमी कपड़े, शॉल, जयपुरी रजाई, कई राज्यों के स्टोन ज्वेलरी जैसे अन्य उत्पाद भी देखने को मिलेंगे। हर कारीगरी में भारत की विविधता दिखाई देगी इसके साथ ही आगंतुक गुजरात, राजस्थान, बिहार सहित विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे।

केंद्र के प्रभारी निदेशक आशीष गिरि ने बताया कि मेले में युवा पीढ़ी को आदिवासी, लोक, शास्त्रीय, उपशास्त्रीय गायन-वादन के साथ ही नृत्य से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं।

-लोकनृत्यों और सुगम संगीत से सजेगी शामयह मेला पिछले कई वर्षों से प्रयागराज के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। हर दिन देश के कई राज्यों से आए लोक कलाकार मुक्ताकाशी मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियाें से अपने संस्कृति से रूबरू कराएंगे।

-मैदानी कलाकार होंगे आकर्षण का केंद्रराजस्थान के मैदानी कलाकार नटबाजी, हरियाणा का बम रसिया और राजस्थान का चकरी नृत्य की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एक दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा केंद्र परिसर से निकाली जाएगी, जो एजी ऑफिस होते हुए सुभाष चौराहा पहुंचेगी। जहां सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज जायसवाल तथा प्रख्यात गायिका एवं महामंत्री स्वाति निरखी, क्षेत्रीय पार्षद पंकज जायसवाल एवं अन्य व्यापारियों द्वारा कलाकारों का भव्य स्वागत किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top