BUSINESS

अगले सप्ताह 11 नए आईपीओ से प्राइमरी मार्केट में रहेगी हलचल, 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग

11 आईपीओ की लॉन्चिंग और 3 शेयरों की लिस्टिंग से प्राइमरी मार्केट में रहेगी हलचल

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार से शुरू हो रहे दिसंबर के दूसरे कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में लगातार हलचल मची रहने वाली है। इस सप्ताह विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक समेत 11 नए आईपीओ खुलने जा रहे हैं। इसके अलावा पिछले सप्ताह खुले एक आईपीओ में भी सोमवार तक बोली लगाने का मौका है। नए आईपीओ की लॉन्चिंग के साथ ही अगले कारोबारी सप्ताह के दौरान तीन कंपनियों के शेयर भी स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के जरिए दस्तक देने वाले हैं।

सोमवार यानी 9 दिसंबर को धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस का 23.80 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। ये आईपीओ 11 दिसंबर को क्लोज होगा। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 52 से 55 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि इसका लॉट साइज 2,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 16 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी 10 दिसंबर को टॉस द कॉइन का 9.17 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ में 12 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 172 से 182 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है। कंपनी के शेयर 17 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

10 दिसंबर को ही जंगल कैंप्स इंडिया का 29.42 करोड़ रुपये का आईपीओ ओपन होने वाला है। ये आईपीओ भी 12 दिसंबर को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत 68 से 72 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है।‌ कंपनी के शेयरों की बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 17 दिसंबर को लिस्टिंग होगी। सप्ताह के तीसरे कारोबार दिन 11 दिसंबर को मोबिक्विक का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। इश्यू में 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 265 से 279 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 53 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी।

11 दिसंबर को ही सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट का 50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में भी 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 72 से 76 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,600 शेयर का है। इसी दिन साई लाइफ साइंसेज का 3,042.62 करोड़ रुपये का आईपीओ ओपन होने वाला है। इस आईपीओ में भी 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 522 से 549 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 27 शेयर का है। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।

11 दिसंबर को ही विशाल मेगा मार्ट का 8,000 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। ये आईपीओ 13 दिसंबर को क्लोज होगा। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 74 से 78 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 190 शेयर का है। विशाल मेगा मार्ट के शेयर भी 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। 11 दिसंबर को ही पर्पल यूनाइटेड सेल्स का 32.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ में 13 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 121 से 126 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 18 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार 12 दिसंबर को इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ की क्लोजिंग 16 दिसंबर को होगी। इनवेंचरस नॉलेज सॉल्यूशंस के शेयरों के लिए अभी प्राइस बैंड और लॉट साइज की जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 19 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर की जाएगी। इसी दिन यश हाईवोल्टेज लिमिटेड का पब्लिक इश्यू भी सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ की क्लोजिंग भी 16 दिसंबर को होगी। यस हाईवोल्टेज के शेयरों के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज अभी तय नहीं किया गया है। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन 13 दिसंबर को प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 4,225 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के आईपीओ में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड और लॉट साइज की घोषणा 9 दिसंबर को की जाएगी। ये आईपीओ 17 दिसंबर को क्लोज होगा। क्लोजिंग के बाद 20 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी।

इसके अलावा पिछले सप्ताह 5 दिसंबर को ओपन हुए एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के 49.26 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी निवेशक कल यानी 9 दिसंबर तक बोली लगा सकेंगे। आईपीओ के तहत बोली लगाने के लिए 90 से 95 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 12 दिसंबर को होगी।

अगले कारोबारी सप्ताह के दौरान 3 कंपनियों के शेयरों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने वाली है‌। सप्ताह के पहले दिन ही 9 दिसंबर को प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की स्कीम्स की यूनिट्स की बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होगी। इसके बाद बुधवार 11 दिसंबर को नाइसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे, जबकि गुरुवार 12 दिसंबर को एमेराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top