Uttar Pradesh

दो जनवरी को अपना दल (एस) की होगी विशेष बैठक, अनुप्रिया देंगी 2027 के चुनाव का विशेष मंत्र

अपना दल एस

लखनऊ, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अपना दल (एस) के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की विशेष बैठक दो जनवरी को बुलाई गयी है।इसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटेंगे। इस विशेष बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को साल 2025 की शुभकामनाओं के साथ पार्टी की मजबूती को लेकर 2027 के विजन का मंत्र देंगी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई इस विशेष बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल पार्टी-संगठन के कुछ पदाधिकारियों की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी की बुलाई गई इस विशेष बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों की मौजूदगी तो रहेगी ही, इस बैठक में विशेष रूप से सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी और विधानसभा अध्यक्षों को उपस्थित रहने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया है।प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष है। इस विशेष बैठक में राष्ट्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर मंत्र देगा कि कैसे बूथ स्तर से लेकर सेक्टर और फिर विधानसभा स्तर पर पार्टी मजबूती के साथ खड़ी होगी। किस तरह से और किस विजन के साथ सभी को कार्य करना है कि इन सब बाताें पर विस्तार से चर्चा होगी।

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय

Most Popular

To Top