धर्मशाला, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला कांगड़ा में 55 ई-बस रूटों के आबंटन हेतु 27 मार्च को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कांगड़ा स्थित धर्मशाला की विशेष बैठक निदेशक परिवहन कार्यालय शिमला में प्रस्तावित है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने
बताया कि जिन प्रार्थियों व वाहन मालिकों ने 10 मार्च, 2025 तक धर्मशाला क्षेत्र के अधीन प्रकाशित रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, वे स्वयं इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त ई-बस रूटों के आबंटन बारे क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया जा सके।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
