Haryana

गीता की दिव्यता से देशभर के पौराणिक धाम और मठों का हाेगा सीधा जुड़ाव

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद चंडीगढ़ में गीता जयंती महाेत्सव की जानकारी देते हुए

चंडीगढ़, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । गीता वाणी की गूंज देशभर के पौराणिक और ऐतिहासिक मंदिर, मठों व धामों में गूंजेगी। गीता की दिव्यता के साथ देशभर के संत-महात्माओं का सीधा जुड़ाव होगा। 9 दिसंबर को महाभारत धरा स्थित ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ वैष्णोदेवी और पौराणिक तीर्थस्थलों के संत-महात्मा पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत 28 नवंबर को सरल और शिल्प मेले के साथ होगी। 18 दिवसीय गीता महोत्सव का समापन 15 दिसंबर को होगा। हालांकि मुख्य कार्यक्रम 5 से 11 दिसंबर तक आयोजित होंगे। 5 दिसंबर को गीता यज्ञ और गीता पूजन के साथ मंत्रोच्चरण व शंखनाद के बीच विधिवत तौर पर महोत्सव की शुरूआत होगी।

गीता महोत्सव में इस बार पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित होने वाले संत सम्मेलन में देशभर के पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिर, मठ, धाम और 12 ज्योतिर्लिंगों के पुजारी व संत महात्मा शोभा बढ़ाएंगे। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से सभी संत महात्माओं को गीता महोत्सव का न्याेता भेजा गया है। देशभर के मठ-मंदिरों के पुजारी व संत महात्माओं को बुलाने का उद्देश्य अध्यात्म और संस्कृति को बढ़ावा देना है।

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने शुक्रवार काे चंडीगढ़ में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि जब गीता के भावों को देश के संत महात्मा समझेंगे तो सनातन को और आगे बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही गीता स्थली कुरुक्षेत्र का सीधा तीर्थ स्थलों के साथ जुड़ाव होगा, जिस तरह से अयोध्या की चर्चा हर तीर्थ स्थल पर होती है, उसी तरह ही धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की चर्चा भी हर जगह होगी और पर्यटन व अध्यात्म की दृष्टि से महाभारत धरा की महत्ता बढ़ेगी।

गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने बताया कि पश्चिम बंगाल के संत समाज द्वारा पिछले साल ईडन-गार्डन में एक लाख लोगों के साथ सामूहिक गीता पाठ किया गया था और अब वही संत समाज 15 दिसंबर को शिलीगुड़ी में 51 हजार लोगों की सामूहिक उपस्थिति में गीता पाठ का आयोजन करेगा। उन्हाेंने बताया कि अभी तक माॅरीशस, आस्ट्रेलिया, कनाडा, लंदन और श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन हो चुका है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने गीता की भव्यता को देखकर इच्छा जाहिर की थी, वे एक बार गीता की उपदेशात्मक स्थली कुरुक्षेत्र के जरूर दर्शन करना चाहते हैं। वहीं कनाडा में गीता पार्क की स्थापना की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top