डीईओ ने 68 अभिभावकों को भेजा नोटिस
सूरत, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । राइट टू एजुकेशन (आरटीई) मामले में बच्चों के नामांकन के लिए गलत आय प्रमाण पत्र देने वालों के खिलाफ जिला शिक्षा विभाग मुकदमा दर्ज कराएगा। पहली बार इस तरह की कार्रवाई को लेकर सूरत के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किया है। उन्हाेंने कहा है कि ऐसे अभिभावकों के नाम की लिस्ट बनाकर भेजी जाए, जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उधर अभी तक जांच के घेरे में आए 100 विद्यार्थियों के अभिभावकों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। इनके पास बड़े मकान, कार, उद्योग धंधे तक हैं। अब तक की जांच में 68 विद्यार्थियों के अभिभावकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डीईओ कार्यालय ने नोटिस जारी किया है। शेष 32 विद्यार्थियों के अभिभावकों के विरुद्ध भी आगामी दिनों में कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अभिभावकों को कहा गया कि यदि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना है तो स्कूल की पूरी फीस भरनी होगी।
डीईओ भगीरथ सिंह परमार ने बताया कि सभी स्कूलों को नोटिस भेज दिया गया है, जिसमें यह बताया गया कि गलत तरीके से आरटीई के तहत प्रवेश लेने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय