Jharkhand

हरमू सहित कई इलाकों में 29 को रहेगी बिजली गुल

बिजली की फाइल फोटो

रांची, 28 मार्च (Udaipur Kiran) ।

हरमू स्थित विद्युत पावर सब स्टेशन से निकलने वाले 11 केवी के सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति शनिवार की सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेगी। हरमू के विद्युत पावर सब स्टेशन में 33 केवी के ब्रेकर लगाने का कार्य किया जाएगा। इस वजह से बिजली व्यवस्था बाधित होगी। इसकी वजह से तीन घंटों तक हरमू, विद्यानगर, किशोरगंज एक्सचेंज क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बिजली से जुड़े जरूरी काम समय पर करने का आग्रह किया है। यह जानकारी बिजली विभाग के अशोकनगर क्षेत्र के सहायक कार्यपालक अभियंता ने शुक्रवार को दी।

उल्‍लेखनीय है कि बिजली विभागों राजधानी समेत राज्‍य के बिद्युत सब स्‍टेशनों में समय-समय पर तकनीकि और मेंटनेंस का काम करता है। इससे बिजली व्‍यवस्‍था बाधित होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top