कुलपति ने दी योजना की विस्तार से जानकारी
हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चार बीटेक कोर्सों में हिंदी माध्यम से पढ़ने की सुविधा भी रहेगी। इसके लिए इन चारों कोर्सों में 30-30 सीटें अलग से निर्धारित की गई हैं। इन कोर्सों में दाखिले के लिए चार व पांच सितंबर को विश्वविद्यालय में ऑपन काउंसलिंग होगी।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, बीटेक इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के कोर्सों को हिंदी माध्यम से भी पढ़ा जा सकेगा। खास बात यह है कि इन कोर्सों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों ही माध्यम से पढ़ाया जाएगा। इन विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों के साथ ही प्रयोगशालाओं में होंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा के समय हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों माध्यमों से प्रश्न पत्र में प्रश्न दिए जाएंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी कई बार अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा ग्रहण करने में अपने आप को असहज पाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए ये कोर्स अत्यंत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि मातृभाषा को बढ़ावा देने तथा भाषा की दृष्टि से शिक्षा को सहज बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
बीटेक दाखिला प्रक्रिया प्रभारी प्रो. पंकज खटक ने बताया कि इन बीटेक कोसों में दाखिले के विद्यार्थी तीन सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर के चार—पांच सितंबर को होने वाली आगामी काउंसलिंग में सीधे भाग ले सकते हैं। विद्यार्थी जेईई मेन रैंक के साथ-साथ 10+2 की मेरिट के आधार भी सीधा दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर