बेतिया, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।मटियरिया थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास की शनिवार रात हुई आकस्मिक मौत से पूरे थाने मे सन्नाटा है। रविवार को मटियरिया थाना पहुंचने पर एएसआई ऐनुल हक ने पत्रकारों को बताया कि थानाध्यक्ष अंकित कुमार दास 2018 बैच के दरोगा थे। उन्होंने 3 फरवरी 2024 को मटियरिया थाना मे थानाध्यक्ष का पद संभाला था। पहली बार उन्हें मटियरिया का थानाध्यक्ष बनाया गया था। इसके पूर्व मे वे नगर थाना मे एसआई के पद पर कार्यरत थे।
एएसआई ऐनुल हक ने बताया कि शनिवार को रात्रि करीब 11:10 बजे उनकी पत्नी के चिल्लाने कि आवाज सुनाई दी। सभी अधिकारी व पुलिस के जवान उनके डेरे के तरफ दौड़कर भागे तो देखा कि उनकी तबियत अचानक बिगड़ गयी है तथा वे बिछावन पर अचेता अवस्था मे गंजी व पजामा पहने बिछावन पर पड़े थे। आनन-फानन मे उन्हें गाड़ी से रामनगर पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामनगर से एम्बुलेंन्स से उन्हें पोस्टमार्टम हेतु बेतिया भेजा गया। उनके साथ उनकी पत्नी, एक तीन साल कि लड़की तथा एक साल का लड़का भी शव के साथ बेतिया गया है।
थाना के कार्यरत अधिकारी व पुलिस के जवानों ने बताया कि अंकित कुमार दास मृदुभाषी व सरल स्वभाव के थे। सभी के साथ उनका मित्रवत व्यवहार था। अंकित कुमार दास किशनगंज जिला के ठाकुर गंज प्रखंड अंतर्गत, ठाकुर गंज थाना क्षेत्र के डागी बाड़ी गांव के निवासी थे। इसी बीच मटियरिया थाना पहुंचे मृत अंकित कुमार दास के भतीजा राहुल कुमार दास व उनके बहनोई दीपक कुमार दास ने बताया कि उनके क्वार्टर से बच्चों का कपड़ा व अन्य जरूरी समान लेने हमलोग थाना आये है। समान लेकर बेतिया पहुंचने के बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर पैतृक गांव डागी बाड़ी जायेंगे। जहां उनका अंतिम सस्कार होगा।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक