किशनगंज,03जनवरी (Udaipur Kiran) । किशनगंज में डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (12424) के B-6 बोगी में आग लगने की घटना सामने आई। यह घटना तब हुई जब ट्रेन किशनगंज रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। ब्रेक में तकनीकी खराबी के कारण धुआं निकलने लगा। विशेषज्ञों की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। ट्रेन लगभग 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि समस्या को शीघ्र ही हल कर लिया जाएगा। डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के B-6 बोगी में आग लगने की सूचना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय ट्रेन स्टेशन पर रुकी थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जांच में ब्रेक में खराबी की पुष्टि हुई है, जिसके कारण धुआं निकल रहा था। रेलवे के विशेषज्ञों ने तुरंत स्थिति का आकलन किया और मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या जल्द ही सुलझ जाएगी और ट्रेन अपनी यात्रा फिर से प्रारंभ कर देगी। कुछ ही समय में इसे ठीक कर लिया गया। गौर करे कि किशनगंज नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के ब्रेक व्हील से अचानक धुआं निकलने पर हड़कंप मच गया। किशनगंज रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया है। B-6 बोगी में तकनीकी खराबी के कारण धुआं उठा था।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह