मथुरा, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोमवार की मध्य रात्रि श्रीकृष्ण के जन्म के बाद मंगलवार को गोकुल गांव में नंदोत्सव की ऐसी धूम मची कि उल्लास, उमंग और उत्साह की त्रिवेणी एक साथ प्रवाहित होती नजर आई। गोकुल की गलियां ’नंद घर आनंद भयो जै कन्हैया लाल की’ ’गोकुल में मचा हल्ला, जसोदा जायो लल्ला’ के स्वरों से गूंज उठीं।
नंद किला, नंद महल पर तीन दिवसीय कार्यक्रम धूम धाम से शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह से ही नंद भवन में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई। नंद किला, नंद भवन से भगवान श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप डोला बाजार की विभिन्न गलियों में होते हुए निकला। गोकुल नगर वासियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के डोला पर पुष्प वर्षा की गई। गोकुल नगर वासी भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक छवि को निहारते रह गए। श्रद्धालु उनकी मन मोहक छवि को देखने के लिए लालायित दिखे। ’नंद घर जन्मे लाल कन्हाई, गोकुल में बजत बधाई’ के स्वरों पर श्रद्धालु जमकर थिरकते नजर आए। कन्हैया के जन्म की खुशी में भक्तों ने फल, मेवा, कपड़े, खेल, खिलौने लुटाए। गोकुल में नंदोत्सव के तहत नंदभवन पर तड़के ही कान्हा के जयकारे गूंजने लगे। हर कोई एक-दूसरे को लाला के जन्म की बधाई देता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद धूमधाम से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें लाला की छीछी (हल्दी व दही का मिश्रण) लुटाई गई। इसे लूटने के लिए भक्तों में होड़ मची रही। नंदोत्सव की ऐसी धूम मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित मथुरा के अन्य मंदिरों में देखने को मिली। इस मौके पर लाला की छीछी के साथ जमकर उपहार लुटाए गए। मथुरा के गोकुल में धूम धाम से नन्दोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है। गोकुल के नंद किला, नंद भवन से नंद बाबा परिवार सहित ग्वाल-वाल और गोकुल नगर वासियों के साथ गोकुल की विभिन्न गलियों से होकर नंद चौक के समीप बने रास चबूतरा पर अलौकिक दृश्य नजर आ रहा है। नन्दोत्सव में शहनाई के साथ-साथ मधुर बधाइयां और गोकुल में मच गयो हल्ला, जसोदा ने जन्मो है लल्ला…, गोकुल में आनंद भयो जय कन्हैया लाल की….।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार / दिलीप शुक्ला