जम्मू, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । भगवान भोलेनाथ के प्रिय माह सावन की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो चुकी है। आज सावन माह का दूसरा सोमवार है और शिवालयों में भक्तों का आना भी तड़के से लगा हुआ है। कोटली मंदिर रिहाड़ी में भी सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिशेक कर भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हैं। भगवान शिव की आराधना में लीग भक्तजन परिवार की खुषहाली की दुआ मांग रहे हैं। आपकों बतां दें कि ये माह शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है। हिंदू धर्म में सावन महीने को प्रेम, हरियाली और बरसात का प्रतीक माना गया है। इस माह के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखने का भी विधान है। ये उपवास सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है।
इस साल सावन का दूसरा सोमवार व्रत आज यानी 29 जुलाई 2024 को रखा जा रहा है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ करने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। इस दौरान शिव भक्तों के साथ मिलकर सावन माह की खुशियां साझा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं।
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह