West Bengal

पश्चिम बंगाल के मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी, दो राज्यों के वोटर्स को मिले एक ही नंबर

मतदाता पहचान पत्र में गड़बड़ी

कोलकाता, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में मतदाता पहचान पत्र (ईपीआईसी) में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय को सूचना दी गई है कि कुछ मतदाताओं को वही ईपीआईसी नंबर आवंटित किया गया है, जो अन्य राज्यों के मतदाताओं को भी मिला हुआ है।

यह जानकारी पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के एक संघ ने दी है। इस संघ ने सीईओ कार्यालय को एक पत्र भेजकर इस मामले की शिकायत की।

पहले मामले में ईपीआईसी नंबर एलपीजेड2746790 से जुड़ा है। यह नंबर दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर विधानसभा क्षेत्र और बलुरघाट लोकसभा क्षेत्र के मतदाता तसलीम मिया को आवंटित है।

वहीं, यही ईपीआईसी नंबर गुजरात के अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा क्षेत्र और दानीलिंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता जिग्नेश मकवाना को भी दिया गया है।

दूसरा मामला ईपीआईसी नंबर एलपीजेड2746576 से जुड़ा है। यह नंबर गंगारामपुर विधानसभा क्षेत्र और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्र के मतदाता साहिन आलम को आवंटित है। लेकिन यह नंबर गुजरात के दानीलिंदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अयूबखान पठान को भी दिया गया है।

—–

सीईओ कार्यालय की चुप्पी

रिपोर्ट लिखे जाने तक पश्चिम बंगाल के सीईओ कार्यालय ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। प्रवासी श्रमिक संघ के एक पदाधिकारी ने इस मामले पर चिंता जताते हुए कहा कि अगर ऐसी घटनाएं जारी रहती हैं, तो पश्चिम बंगाल से अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाने वाले श्रमिकों को उनके कार्यस्थलों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह मामला न केवल चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि ईवीएम और मतदाता पहचान पत्र प्रणाली की खामियों को भी उजागर करता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top