Jharkhand

सड़क जाम कर रहे लोगों और पुलिस में हुई तकरार

jam

लातेहार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय में सड़क जाम कर रहे हैं कुछ लोगों और पुलिस के बीच गुरुवार को तकरार हो गई। इस दौरान पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पोचरा गांव निवासी आशीष कुमार की मौत बुधवार की रात हो गई थी। गुरुवार को उसका शव लातेहार पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। परिजनों का आरोप था कि युवक की हत्या की गई है परिजन यह आरोप लगा रहे थे कि किसी ने आशीष को फोन कर बुलाया था ,परंतु बाद में घर वालों को सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गई है। मृतक के परिजन घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे थे ।वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद शव को घर ले जाने के लिए एंबुलेंस मांगने लगे। एंबुलेंस मिलने में हो रही देरी से नाराज होकर मृतक के परिजन और कुछ अन्य लोग लातेहार जिला मुख्यालय में सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो ,थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। परंतु जब जाम कर रहे लोग पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस वालों ने शव को हटाकर एंबुलेंस पर रखने लगे। इस पर जाम कर रहे लोग और पुलिसकर्मियों के बीच तू तू मैं मैं होने लगी। जाम कर रहे हैं कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जिससे नाराज होकर पुलिसकर्मियों ने दुर्व्यवहार कर रहे लोगों पर बाल का प्रयोग किया और तीन-चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

———–

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top