RAJASTHAN

अलवर: पैंथर के शहर में घुसने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया

Alwar
Alwar

अलवर, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साल के अंतिम दिन अलवर शहर में सुबह का वक्त दहशत भरा रहा। शहर के खदाना मोहल्ले में पैंथर दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया। पैंथर मोहल्ले में भागते हुए सुगना बाई धर्मशाला के पास से सड़क पार कर एक बगीची में जा छिपा।

बगीची में पैंथर के छिपने की खबर सुनकर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सरिस्का की टीम रेंजर शंकर सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने पैंथर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से भागकर कंपनी बाग पहुंच गया और झाड़ियों में छिप गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

सरिस्का के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा, डॉक्टर दीनदयाल मीणा, रेंजर शंकर सिंह, और सतीश नरूका सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीओ सिटी अंगद शर्मा, कोतवाल नरेश शर्मा, और थाना प्रभारी दिनेश मीणा सहित पुलिस बल भी तैनात किया गया।

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद पैंथर को जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया गया।

पैंथर की उम्र और पहचान पर संशय

रेंजर शंकर सिंह के अनुसार, यह मेल पैंथर करीब पांच वर्ष का है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह वही पैंथर है जो आरआर कॉलेज क्षेत्र में देखा गया था। अधिकारियों का कहना है कि इस बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Most Popular

To Top