Uttrakhand

खेत में विशालकाय अजगर निकलने से मचा हड़कंप

अजगर को पकड़ती वन विभाग की टीम

-वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

हरिद्वार, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर रेंज के अकबरपुर ऊद गांव स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास एक विशालकाय अजगर निकलने से खेत पर काम कर रहे लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया है।

जानकारी के मुताबिक अकबरपुर ऊद गांव स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के निकट कुछ लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति की नजर विशालकाय अजगर पर पड़ गई। अजगर को देखकर वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने खेत से बाहर निकालकर मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। खेत में विशालकाय अजगर होने की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास काम करने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी।

मामले की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी सुमित सैनी, भोपाल सिंह और शिव कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और विशालकाय अजगर को पकड़ लिया। वन क्षेत्राधिकारी यशपाल सिंह राठौर का कहना है कि ग्रामीण की सूचना पर वन विभाग की टीम अकबरपुर ऊद गांव स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री के निकट पहुंची। वहां पर खेत में निकले एक विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया। जिसे ले जाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top