जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब एक जर्जर इमारत ढह गई। सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। फिलहाल किसी व्यक्ति के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन नगर निगम की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
नगर निगम सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जर्जर इमारत को नगर निगम द्वारा पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। इसके बाद निर्माण मालिक अपनी जर्जर इमारत को दुरुस्त कर रहा था। जिसके चलते बुधवार दोपहर में अचानक जर्जर इमारत का एक हिस्सा धराशाही हो गया,जिसे हटाया गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति घायल हुआ है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran)