Uttrakhand

अजगर के सड़क पर आने से मचा हड़कंप, वन्यजीव को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई 

सड़क पर अजगर

हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

जनपद के लक्सर में उस वक्त लोगों में हडकंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर अचानक सड़क पर निकल आया। अजगर को देख लोग मौके पर भीड़ जमा हो गई। सड़क पर अजगर निकलने का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अजगर जंगल की ओर जाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कुछ लोग उसे खींच कर बाहर सड़क पर ला रहे हैं। उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफओ ने अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, लक्सर के गर्ग डिग्री कॉलेज के पास एक विशालकाय अजगर के निकलने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अजगर को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। अजगर जंगल की तरफ झाडि़यों में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ लोग उसे परेशान करते दिखे।

इतना ही नहीं, अजगर को घास और झाडि़यों से खींचकर सड़क पर लाते दिखे लेकिन किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी।

हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने लक्सर क्षेत्र के रेंज अधिकारी को वीडियो के आधार अजगर को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक वन्यजीव को वीडियो बनाने और मस्ती के चक्कर में परेशान किया जा रहा है। ऐसे में मुकदमा दर्ज कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top