हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । कावड़ पटरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को कावड़ पटरी पर खाई में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। जांच में शव काे काफी पुराना बताया गया है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी गई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए, किन्तु शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला