Haryana

टिकट के बाद भाजपा में मची भगदड़, कांग्रेस ने होल्ड की सूची

सैलजा व सुरजेवाला से पार्टी ने सभी 90 सीटों पर मांगे सुझाव

आईएनडीआईए गठबंधन के लिए फार्मूले पर कल लगेगी मुहर

चंडीगढ़, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद मचे घमासान से सतर्क कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची होल्ड कर दी है। कांग्रेस अब प्रत्याशियों व दावेदारों को सोचने के लिए ज्यादा समय नहीं देगी। प्रदेश में गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कांग्रेस प्रभारी यह दावा कर चुके हैं कि पार्टी द्वारा 66 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जा चुके हैं। वहीं बची 24 सीटों पर मंथन के लिए कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हरियाणा कांग्रेस की सब कमेटी की बैठक आज भी हुई।

कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन की राजनीति को आगे बढ़ाना चाहती है। जिसके चलते गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ सीट आवंटन को लेकर फार्मूले पर कल अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है। कुमारी सैलजा व रणदीप सुरजेवाला ने जिन सीटों के लिए अपने समर्थकों के नाम दिए हैं, उन पर पार्टी अभी तक कोई फैसला नहीं ले सकी है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह और समालखा से विधायक धर्म सिंह छौंकर के टिकट पर पेंच फंसा हुआ है। बाबरिया दोनों को टिकट देने के पक्ष में नहीं है, जबकि हुड्डा दोनों की पैरवी कर रहे हैं। चर्चा यह भी है कि राव दान सिंह ने बेटे अक्षत राव का नाम टिकट के लिए सामने रखा है, लेकिन फीडबैक के बाद प्रभारी उनके पक्ष में भी नहीं है। वहीं सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को भी टिकट मिल सकती है। अभी वह ईडी के केस में जेल में बंद हैं। पंवार न लड़े तो फिर उनके बेटे या बहू भी उम्मीदवार हो सकती हैं। इस बीच कुमारी सैलजा ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनसे सभी 90 सीटों के लिए सुझाव मांगे गए हैं। वह अपना सुझाव दे चुकी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top