HimachalPradesh

मंडी में खूब रही लोहड़ी की धूम, खरीददारी को उमड़े लोग, धार्मिक स्थलों पर किया स्नान व तुलादान

मंडी में लोहड़ी पर खरीददारी करते लोग।

मंडी, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । छोटी काशी मंडी में मंगलवार को लोहड़ी की खूब धूम रही। मंडी बाजार में शहर गांव की भीड़ खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी। हालात ऐसे हो गए कि पूरा शहर जाम जैसा हो गया। वाहनों की रेलमपेल लगी रही। शहर के दिल सेरी बाजार, स्कूल बाजार, चौहट्टा, भूतनाथ बाजार, मोती बाजार में पूरा एक तरह से जनसैलाब जैसा दृष्य रहा। मूंगफली, गच्चक, तिल भोगा, रेवड़ी समेत लोहड़ी के खाद्य व्यंजनों की खूब बिक्री हुई। करोड़ों का व्यापार मंडी शहर में एक ही दिन में लोहड़ी के अवसर पर हो गया माना जा रहा है। लोगों ने अपने अपने घरों, आंगन, बरामदे जहां भी खाली जगह थी, अलाव जलाए और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। पूरा दिन शहर के बाजारों, गलियों, मोहल्लों व घरों में टोलियां लोहड़ी के गीत गाते हुए लोहड़ी मांगते नजऱ आए। कई टोलियों ने ढोल नगाड़े बजाते हुए लोहड़ी मांगी। पूरा दिन शहर में चहल पहल रही। यातायात पुलिस को यातायात सुचारू करने में कड़ाके की ठंड में भी पसीना बहाना पड़ा। सेरी बाजार से लेकर सुकोहडी पुल तक मीलों जाम लगा रहा। मौसम के साफ रहने के चलते यह भीड़ अधिक हुई।

इस अवसर पर तीर्थ स्थलों में स्नान, पूजा और तुलादान की परंपरा का भी लोगों द्वारा किया गया। मंडी करसोग के तत्तापनी में गर्म पानी के चश्मों के पानी झील से बाहर निकाल कर स्ननागार बनाए गए हैं। वहीं यहां पर हजारों लोगों ने तुलादान भी करवाया। इसके अलावा रिवालसर में भी मकर संक्रांति के अवसर पर लोगो ने स्नान और तुलादान किया। लोगों ने घरों में चावल और उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का घी ओर दहीं के साथ सेवन किया और परिजनों को भी दावत दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top