जोधपुर, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दया, प्रेम और करूणा के प्रतीक प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस बुधवार को शहर में मसीही समाज ने उमंग और उल्लास के साथ मनाया। क्रिसमस पर शहर के सभी गिरजाघरों को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। शहर के सभी गिरजाघरों में सवेरे प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा और एक-दूसरों को क्रिसमस की बधाई देने के बाद गरीब व जरूरतमंद लोगों को उपहार बांटे गए। मसीही समाज के घरों में प्रभु यीशु के जन्म पर बड़े दिन से जुड़े खुशियों के गीत गाए।
एक दूसरे को दी बधाई :
प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन पर क्रिसमस के उपलक्ष्य में आकर्षक रोशनी से सजे चर्र्चो में मसीही समाज व कैथोलिक अनुयायियों ने मित्रों-परिजनों को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी। इससे पहले मंगलवार रात को जोधपुर शहर के सभी प्रमुख गिरिजाघरों में मिड-नाइट कैंडल लाइट सर्विस का आयोजन किया गया। मध्यरात्रि आराधना के बाद चर्च में क्रिसमस की बधाइयां देने का सिलसिला आरंभ हो गया था।
सुबह हुई विशेष आराधना :
आज सुबह सभी प्रमुख चर्च में क्रिसमस आराधना की गई। यहां प्रार्थना सभाओं में भारी तादाद में मसीह समाज के समर्थक साधकों ने भाग लिया। तारघर के पीछे स्थित एसएम चर्च, कुड़ी भगतासनी आराधनालय, सरदारपुरा सी रोड स्थित क्राइस्ट चर्च, रेजिडेन्सी रोड स्थित सेन्ट्रल मेथोडिस्ट चर्च एवं जेडीए सर्किल के पास सेंट थेरेसास् चर्च में आकर्षक सजावट की गई। शहर के सभी प्रमुख चर्च मेंं क्रिसमस आराधना हुई। क्रिसमस के उपलक्ष में यीशु जन्म से जुड़ी झांकियां सुसज्जित की गई। चर्च परिसर में सजे क्रिब में पिता जोसेफ, मदर मरियम एवं चरवाहे के साथ बेथहेलम गांव व क्रिसमस ट्री की आकर्षक झांकियां सजाई गई।
बच्चों ने सजाए क्रिसमस ट्री, फिर मिले उपहार :
क्रिसमस ट्री सजाने में बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह दिखाई दिया। हालांकि कार्यक्रम मंगलवार को आधी रात के बाद ही शुरू हो गए थे। रात को कई युवा और किशोर सांता क्लॉज बने और सभी को टॉफियां और तोहफे बांटे। घरों में केक बनाए गए। चर्च के बाहर बच्चों के खिलौने, सांता क्लॉज, क्रॉस, ईसा मसीह के पोस्टर, कलैण्डर, फोटो की चेन, लॉकेट, घडियां, ब्रेसलेट की लोगों ने खूब खरीदारी की। चर्च में लगे काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही। चर्च के बाहर फूल, मोमबत्ती, क्रॉस, खाने-पीने की खूब स्टालें लगी हुई थी जिनका लोग आनंद ले रहे थे।
बारह दिन तक चलेगा आयोजन , घरों में क्रिसमस ट्री लगाई :
मसीही समाज के लोगों ने अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगाई और मिठाई आदि बनाकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का मुंह मीठा कराकर क्रिसमस डे की बधाई दी। क्रिसमस का पर्व अगले बारह दिनों तक मनाया जाएगा। बारह दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश