Chhattisgarh

छग विधानसभा : धान खरीद के मुद्दे पर पक्ष व विपक्ष में हुई तीखी नाेंक-झाेंक

छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहले ही दिन धान खरीद पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। खरीद अव्यवस्था का मुद्दा शून्यकाल के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया। बघेल ने कहा कि सरकार ने धान खरीद में ध्यान नहीं दिया। जो व्यवस्था थी उसको बर्बाद कर दिया है।

मामला उठाते हुए बघेल ने कहा कि खरीद केंदों में बारदाने की कमी है। टोकन में ऑनलाइन और ऑफलाइन के चक्कर में किसान पिस रहे हैं। एक महीने से ऊपर हो गया एक तिहाई ही धान खरीद हो पाई है। उन्होंने कहा कि राइस मिलर हड़ताल पर हैं, परिवहन हो नहीं रहा है। खरीद केंद्रों में धान जाम है, कई जिलों में धान का उठाव नहीं हो रहा है।

इसके अलावा भूपेश बघेल ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा है कि सरकार में चलती किसकी है। इस पर टोकते हुए वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल सदन में भाषण न दें। चंद्राकर के ऐसा कहने पर विपक्ष की ओर से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच जमकर तीखी नोक-झोंक हुई।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top