मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा दिये दिशा—निर्देश
गाजियाबाद, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को विकास भवन में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से समीक्षा की। मुख्य सचिव ने इस मौके पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा के पुख्ते इंतेजाम किए जाएं। परिवहन की पूर्ण व्यवस्था करते हुए सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक का विशेष ध्यान रखा जाए। रोड़ मैप ऐसा होना चाहिए कि आम जनता को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने मुख्य सचिव को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां और रोड़ मैप तैयार कर लिया गया। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि जनपद में सफाई व्यवस्था, सौन्दर्यकरण आदि का कार्य निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री के आवागमन मार्ग पर भी सफाई और स्वच्छता की तैयारियां पूर्ण हैं।
बैठक में एडीएम सिटी गम्भीर सिंह, एडीएम ई रणविजय सिंह, एडीएम एफ/आर सौरभ भट्ट, एसडीएम अरूण दीक्षित, डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली