Uttar Pradesh

सीएसए के 26वें दीक्षांत समारोह में नहीं होनी चाहिए कोई चूक : कुलपति

कानपुर सीएसए के 26 वें दीक्षांत समारोह की समीक्षा करते हुए कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह

कानपुर,30 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के 26वें दीक्षांत समारोह की तैयारी में कहीं कोई चूक नहीं होनी चाहिए। यह बात सोमवार को समितियों की समीक्षा बैठक में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने कही। उन्होंने तैयारियों के संबंध में सभी समितियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली और सभी को कहा कि किसी स्तर पर कोई कमी नहीं आनी चाहिए।

ज्ञातव्य हो कि दीक्षांत समारोह को लेकर उन्नीस समितियां बनाई गई है, जिसमें समन्वय समिति के अध्यक्ष कुलपति हैं। मंच साज सज्जा एवं प्रेक्षागृह समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश श्रीवास्तव, गार्ड ऑफ ऑनर डॉ पी के उपाध्याय,आवास समिति के अध्यक्ष निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव, परिवहन समिति के

अध्यक्ष डॉक्टर नौशाद खान, सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ राम बटुक सिंह, आमंत्रण समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पी के उपाध्याय कुलसचिव, जलपान एवं भोजन समिती डॉक्टर सी एल मौर्य, राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान समिति की अध्यक्ष डॉ सीमा सोनकर हैं। इन सभी समितियों में अध्यक्ष अध्यक्ष, संयोजक एवं सदस्य के रूप में शिक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

कुलपति की अध्यक्षता में सोमवार को गठित समितियों के अध्यक्षों एवं संयोजकों के साथ बैठक की गई। बैठक में कुलपति ने प्रत्येक समिति के अध्यक्षों, संयोजकों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति जानी एवं समीक्षा की तथा सुझाव दिए। समस्त कार्यों को समयबद्ध तरीके से किए जाने के निर्देश भी दिए।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पीके उपाध्याय ने दीक्षांत समारोह से संबंधित बिंदुवार समस्त कार्यों की प्रगति के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ मुक्ता गर्ग, संपत्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top