Madhya Pradesh

आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढ़िलाई न होः प्रभारी मंत्री सिलावट

ग्वालियर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ग्वालियर जिले की कानून व्यवस्था एवं आपराधिक तत्वों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर प्रतिदिन नजर रख रहे हैं। इस इसलसिले में उन्होंने रविवार को पुलिस महानिरीक्षक अरविंद कुमार सक्सेना, पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से फोन के जरिए सम्पर्क कर जानकारी ली।

प्रभारी मंत्री सिलावट ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस पूरी तरह सजग और मुस्तैद रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर दूर-दराज के गाँवों तक पुलिस की मौजूदगी दिखाई दे। साथ ही आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

प्रभारी मंत्री ने सड़कों व स्ट्रीट लाइट के सुधार में और तेजी लाने के दिए निर्देश

ग्वालियर शहर की सड़कों की मरम्मत, स्वीकृत नई सड़कों का निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट ठीक करने का काम तेजी से किया जाए। इस काम में कोई ढ़िलाई न हो। यह निर्देश जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार ग्वालियर शहर में सड़क, पेयजल, सीवर लाइन एवं स्ट्रीट लाइट्स इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की मजबूती के लिये कृत संकल्पित है। नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी सरकार की मंशा को समझें और तेजी के साथ बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करें। इसमें ढ़िलाई पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में स्ट्रीट लाइट संधारण का काम तेजी से किया जा रहा है। शहर के विभिन्न मार्गों व बाजारों में स्ट्रीट लाइट दुरूस्त की जा चुकी हैं। साथ ही अन्य बाजारों व सड़कों की स्ट्रीट लाइट सुधारने का काम प्रतिदिन किया जा रहा है।

सिलावट ने पहल कर रेलवे क्रॉसिंग पर लगवाई स्ट्रीट लाइट

केदारपुर रेल्वे क्रॉसिंग पर नई स्ट्रीट लाइट लग गई है। यह स्ट्रीट लाइट जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर लगी है। इस क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने वाट्सएप के माध्यम से प्रभारी मंत्री से यह स्ट्रीट लाइट लगवाने का आग्रह किया था। प्रभारी मंत्री सिलावट ने इस संबंध में तत्काल नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की और वहां पर नई स्ट्रीट लाइट लगवा दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top