RAJASTHAN

भारत सरकार द्वारा मॉनिटरिंग में किसी प्रकार की जानकारी की कमी न रहे- चतुर्वेदी

भारत सरकार द्वारा मॉनिटरिंग में किसी प्रकार की जानकारी की कमी न रहे, प्रबंध पोर्टल पर व्यय विवरण को अपडेट करने के निर्देश

जयपुर, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । राधाकृष्णन शिक्षा संकुल में बुधवार को समग्र शिक्षा स्टार्स प्रोजेक्ट एवं पीएम श्री गतिविधियों को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य समग्र शिक्षा के विभिन्न प्रोजेक्ट्स और पीएम श्री गतिविधियों की प्रगति का आकलन करना और वर्ष 2024-25 की कार्य योजना के तहत आगामी लक्ष्यों को सुनिश्चित करना था। राज्य परियोजना निदेशक अविचल चतुर्वेदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से व्यय विवरण को प्रबंध पोर्टल पर अद्यतन करने पर जोर दिया ताकि भारत सरकार द्वारा मॉनिटरिंग में किसी प्रकार की जानकारी की कमी न रह जाए।

बैठक में विभिन्न योजनाओं जैसे कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बालिका शिक्षा, ईसीटी (इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी), वोकेशनल एजुकेशन, और शारीरिक शिक्षा की प्रगति का भी विश्लेषण किया गया। इस दौरान अधिकारियों को इन प्रोजेक्ट्स में आने वाली चुनौतियों पर ध्यान देने और उन्हें प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों में अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ.रौनक बैरागी एवं सुरेश कुमार बुनकर, उपायुक्त, उपनिदेशक, सहायक निदेशक और शिक्षा परिषद के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे, जिन्होंने राज्य में शिक्षा के सुधार और विकास के लिए अपने सुझाव भी दिए।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top