Uttar Pradesh

सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा नर्सरी से 8 तक की पुस्तकों में कोई बदलाव न हो: अनुज गुप्ता

कलेक्टेट में प्रदर्शन करते  मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल एसाेसिएशन के पदाधिकारी

मुरादाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल एसाेसिएशन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर मांग की कि सभी बोर्ड में सत्र 2025-2026 के लिए पुस्तकें एवं पाठ्यक्रम में कोई बदलाव न हो। निजी स्कूलों के द्वारा प्रत्येक वर्ष फीस बढोतरी पर रोक लगे, जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक शीघ्र आहूत की जाए।

मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल एसाेसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि सत्र 2025-2026 के लिए स्कूलों द्वारा फीस बढ़ोतरी पर रोक लगायी जाये क्योंकि स्कूलों द्वारा सत्र 2022-23 में 12 प्रतिशत, 2023-24 में भी 12 प्रतिशत की दर से फीस बढ़ोतरी की गयी एवं सत्र 2024-25 में भी लगभग 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है। इस प्रकार कुल 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी तीन सालों में हो चुकी है। सत्र 2025-2026 के लिए कक्षा नर्सरी से 8 तक की पुस्तकों में कोई बदलाव न हो।

इस मौके पर मुरादाबाद पेरेंट्स ऑफ़ आल स्कूल के महासचिव अंकित अग्रवाल, राजदीप गोयल, मनीष बेरी, राजीव सिंह, आकाश रस्तोगी, स्वाति अग्रवाल, विपिन कुमार, अभिषेक भटनागर, प्रतीक गोयल, सन्नी सिंहा, वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top