नई दिल्ली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर भारत में भीषण शीत लहर जारी है, वहीं दिल्ली में भी कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन यानि 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का अनुमान जताया है। वहीं, कोहरे की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कम दृश्यता प्रक्रियाओं के बारे में यात्रियों को सूचित करने के लिए सलाह जारी की है। कोहरे के कारण गुरुवार को 34 ट्रेनें देरी से चली।
ट्रेनों पर कोहरे की मार
घने कोहरे के कारण गुरुवार को दिल्ली से देश के विभिन्न भागों में जाने वाली 34 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं।
प्रभावित ट्रेनों में आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस और पद्मावत एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक देरी से चल रही है। अवध असम एक्सप्रेस और ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह विक्रमशिला एक्सप्रेस 07:20 बजे आने वाली थी वह एक घंटा देरी से चल रही है।
देरी से आने वाली अन्य ट्रेनों में एस क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शिव गंगा एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस चार घंटे की देरी का सामना कर रही है।
गुरुवार को सुबह 07 बजे दृश्यता 500 मीटर दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहेगा, 26 दिसंबर तक दृश्यता की स्थिति खराब रहने की उम्मीद है। 27 दिसंबर से तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है, जिससे 29 दिसंबर तक मौसम और भी ठंडा हो जाएगा।
ट्रेनें देरी से चल रही हैं
कोहरे की स्थिति के कारण रेल सेवाओं में भी व्यवधान आया है, दुरंतो एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख सेवाओं सहित 18 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है। कोहरे के कारण यह समस्या और गंभीर हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार शाम चार बजे एक्यूआई 345 दर्ज किया गया। आनंद विहार, अशोक विहार और बवाना सहित शहर के कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 370 से ज़्यादा दर्ज किया गया, जो व्यापक प्रदूषण को दर्शाता है।
उल्लेखनीय है कि
301 से 400 की सीमा में एक एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है, और 400 से ऊपर के स्तर को ‘गंभीर’ माना जाता है, जो निवासियों के लिए महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी