Uttar Pradesh

उप्र में असमान बारिश की ही दिख रही संभावना

उप्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

कानपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । हवाओं की दिशाएं लगातार बदल रही हैं और मानसून की ट्रफ लाइन भी उत्तर प्रदेश में स्थिर नहीं हो पा रही है। ऐसे में छुटपुट या असमान बारिश ही स्थानीय स्तर पर हो रही है और भारी बारिश का लोग इंतजार कर रहे हैं। हल्की बारिश और तेज धूप से उमस भरी गर्मी भी कमी नहीं आ रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी भी उत्तर प्रदेश में असमान बारिश की ही संभावना दिख रही है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मानसून की गतिविधियां लगातार बदल रही हैं। एक सप्ताह पूर्व जो गतिविधियां बनी हुई थी उसके अनुसार 30 जुलाई की रात्रि से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना थी, लेकिन हवाओं की दिशाएं स्थिर न होने से मानसून की ट्रफ उत्तर प्रदेश में नहीं टिक पा रही है। अभी भी समुद्र तल से मानसून की द्रोणिका बीकानेर, कोटा, गुना, सागर, पेंड्रा रोड, बालासोर से होकर दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पूर्वी मध्य भाग में जा रही है। ऐसे में आगामी तीन दिन तक उत्तर प्रदेश में मानसून फिलहाल सक्रिय होता नहीं दिखाई दे रहा है। इस दौरान स्थानीय स्तर पर असमान बारिश होती रहेगी और भारी बारिश के आभाव में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती रहेगी, क्योंकि तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो क्रमश: सामान्य से 4.1 और 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 81 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 60 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पूर्व रही जिनकी औसत गति 8.2 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों में हल्के बादल छाए रहेंगे। इस दौरान दो अगस्त तक मध्य तेज हवाओं एवं गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा ही होने के आसार हैं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top