Haryana

गुरुग्राम: 26 साल पुरानी 10 हजार आबादी वाली कालोनी में पूजा स्थल तक नहीं

फोटो नंबर-02: मालिबू टाउन कालोनी।

-सरकार से कालोनी में मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल का आवंटन करने की मांग

-निवासियों ने मुख्यमंत्री से विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले निर्णय लेने का आग्रह किया

गुरुग्राम, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोहना रोड स्थित मालिबू टाउन कॉलोनी के हजारों निवासियों में इस बात के लिए आक्रोश है कि वहां मंदिर निर्माण के लिए धार्मिक स्थल के आवंटन के लिए हरियाणा सरकार से बार-बार अनुरोध पर वर्षों से कोई सुनवाई नहीं हुई है। लगभग 26 वर्ष पुरानी 10 हजार से अधिक की आबादी वाली इस कॉलोनी निवासियों के लिए कोई स्थापित पूजा स्थल नहीं है।

श्री सनातन धर्म सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र कुमार नरेश के अनुसार मलिबु टाउन कॉलोनी को मालिबू एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1997 में हरियाणा के नगर एवं कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा निर्धारित मानदंडों के तहत विकसित किया गया था। ट्रस्ट ने 2017 में डीटीपी/हुडा के साथ श्री सनातन धर्म सभा ट्रस्ट को धार्मिक स्थल के आवंटन का मामला उठाना शुरू किया। जून 2018 में तत्कालीन संपदा अधिकारी (ईओ-2) ने सूचित किया कि सीनियर टाउन प्लानर ने डेवलपर मालिबू एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से साइट को अपने कब्जे में ले लिया है। हमने सीनियर टाउन प्लानर से भी संपर्क किया और उनके साथ इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद हुडा और एसटीपी कार्यालय में कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सीएम, अधिकारियों को पत्र लिखे। कुछ नहीं हुआ। ट्रस्ट के प्रधान ने कहा कि अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से अनुरोध है कि वे श्री सनातन धर्म सभा ट्रस्ट को उपहार के रूप में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले भूमि के आवंटन के लिए व्यक्तिगत रूप से मामले को देखकर निर्णय कराएं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top