धमतरी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्षा ऋृतु में बांध का नजारा मनमोहक नजर आता है। हर साल इस मौसम में शहर के अलावा दूर-दूर से पर्यटक गंगरेल बांध देखने पहुंचते हैं। इस साल अब तक पर्याप्त वर्षा नहीं होने के बाद भी लोग रविवार को गंगरेल बांध देखने पहुंचे। बांध में आशानुरूप पानी नहीं होने से पर्यटक मायूूूूस नजर आए। बांध सूखा होने के बाद भी सावन माह प्रवेश से पहले हजारों सैलानी गंगरेल बांध पहुंचे। सुबह से शाम तक मंदिर क्षेत्र में श्रद्धारलु व सैलानी पहुंचते रहे। रविवार को गंगरेल बांध में धमतरी के अलावा दुर्ग, भिलाई, रायपुर, महासमुंद, कांकेर समेत अन्य जिलों से सैलानी पहुंचे थे। बांध में पर्याप्त पानी नहीं होने के कारण उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
गंगरेल बांध के मानववन क्षेत्र में सैलानियों की भीड़ के कारण कार, बाइक घंटों जाम में फंसे रहे। मंदिर क्षेत्र के पास पुलिस तैनात रहे, लेकिन मानववन क्षेत्र में पुलिस नहीं होने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल रहा। धमतरी समेत दूर-दराज से पहुुंचे सैलानी दिनभर परेशान होते रहे। आषाढ़ माह के अधिकांश दिन धमतरी जिला में बारिश ही नहीं हुई। बूंदाबांदी और 10 से 15 मिनट के बारिश के साथ सूखे में निकल गया। वहीं पड़ोसी जिला कांकेर में भी संतोषप्रद बारिश नहीं हुई है इसलिए गंगरेल बांध में अभी तक कैचमेंट एरिया से पानी की आवक शुरू नहीं हुई है। वर्तमान में गंगरेल बांध पर सिर्फ सवा छह टीएमसी जलभराव है, इससे बांध का नजारा सूखा-सूखा है। किसान और लोगों के साथ ही गंगरेल बांध को भी अपनी प्यास बुझाने झमाझम बारिश होने का इंतजार है। इधर सप्ताह दिन के भीतर सावन माह की शुरुआत हो जाएगी, इसलिए गंगरेल बांध में 14 जुलाई को भक्ति-भावना से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं और सैलानियों से रेलमपेल रहा।
गंगरेल बांध स्थित मां अंगारमोती मंदिर क्षेत्र के पास से मानववन क्षेत्र के पास पल-पल कार व माेटरसाइकिल जाम होता रहा। सैलानी जाम में घंटों फंसा रहा। यहां पुलिस अधिकारी व जवान तैनात नहीं होने से जाम में फंसे लोग परेशान होते रहे। कार सवार व माेटरसाइकिल चालक स्वयं ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालकर जाम हटाते रहे, ताकि किसी तरह दुर्घटना न हो और मारामारी की स्थिति निर्मित न हो। बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से सैलानी घंटों परेशान होते रहे। यह स्थिति रुक-रुककर बनती रही और सैलानी परेशान होते रहे। जाम से बचने के लिए कई सैलानी भटगांव-खिड़कीटोला रोड से रास्ता बदलकर जाते रहे, ताकि जाम में न फंसे। मां अंगारमोती मंदिर क्षेत्र में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की सुबह से शाम तक भीड़ रही।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल