शिमला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट के सीपीएस के फैसले से प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं है और सरकार पूरी तरह से मजबूत और सुरक्षित है।
गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पहले भी सीपीएस की नियुक्तियां होती रही हैं और अब इस मामले में आगे क्या कदम उठाना है, यह निर्णय राज्य सरकार को लेना है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात करेंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श के बाद पीसीसी की कार्यकारणी को अंतिम रूप दिया जाएगा। प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य संगठन में ऐसे लोगों को शामिल करना है जो पूरी तरह से संगठन के कार्यों में समय और ऊर्जा लगा सकें।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला