Bihar

अपराध की कोई जगह नहीं,जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करे जिला प्रशासन- सांसद

अररिया फोटो: सांसद मृतक दवा कारोबारी के अंतिम संस्कार में श्रद्धांजलि देते

अररिया 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

अररिया के मारवाड़ी पट्टी स्थित जैन धर्मशाला के समीप शनिवार की रात दवा कारोबारी दीपक भगत की दुकान में घुसकर की गई हत्या के खिलाफ सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

गणपति दवा एजेंसी के मालिक दीपक भगत की हत्या पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जिला पुलिस महकमे को अपराध पर जल्द से जल्द रोक लगाने की सख्त हिदायत दी। शनिवार देर रात सांसद ने घटनास्थल पर जाकर हत्या की सघन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को जल्द से जल्द सटीक और सही जांच करने का दिशा निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों में ऐसी ह्रदय विदारक घटना अररिया नगर में घटित नहीं हुई थी।

इस तरह के अपराध की अररिया में कोई जगह नहीं है। इस संदर्भ में सांसद ने फोन पर जिला पुलिस अधीक्षक से बात कर अररिया को इस तरह बदनाम करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने एवं तत्काल प्रभाव से अगले 24 घंटे में इस हत्या के दोषियों को हिरासत में लेने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि इस घटना से शहर के व्यापारी भाइयों के साथ आम जनमानस में भय व्याप्त है। जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए जिला शासन- प्रशासन को मैं अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु तैयार हूं।प्रशासन द्वारा जिले में जल्द से जल्द अवैध नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री पर रोक लगाने की आवश्यकता है, क्योंकि इन दिनों बढ़ते अपराध की वजह नशे का बढ़ता कारोबार है।

उल्लेखनीय हो कि शहर के मारवाड़ी पट्टी में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की देर रात गणपति इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मार कर हत्या कर दी थी।बदमाशों की गोली से दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक पर सवार होकर निकल भागे थे।गणपति इंटरप्राइजेज दुकान के मालिक दीपक कुमार को बदमाशों ने गोली मारी।घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग दुकानदार को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे,लेकिन इन ड्यूटी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पहले ही मौत हो जाने की जानकारी दी थी।जिसके बाद अस्पताल परिसर रुदन क्रंदन के चीत्कार से गूंज उठा।घटना पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए 24 घंटे के भीतर बदमाशों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी की मांग की।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top